‘साथ निभाना साथिया’ फेम ‘कोकिला बेन’ अस्पताल में भर्ती, सेहत को लेकर पति ने दिया यह अपडेट

By: RajeshM Tue, 06 July 2021 1:15:43

‘साथ निभाना साथिया’ फेम ‘कोकिला बेन’ अस्पताल में भर्ती, सेहत को लेकर पति ने दिया यह अपडेट

स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिला बेन के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रूपल पटेल की तबीयत सही नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें हाल ही में एडमिट कराया गया है। राहत की बात ये है कि रूपल को कोई गंभीर समस्या नहीं है। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। इस बीच 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपल के पति राधाकृष्ण दत्त ने बताया कि रूपल अभी एकदम ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था ‘रसोड़े में कौन था?’

रूपल साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन में भी दिखाई दी थीं। इसमें वे एक कठोर मिजाज वाली सास के रोल में थीं और उनके काम को खूब पसंद किया गया। हालांकि सीजन 2 में कुछ दिनों बाद उनके रोल को खत्म कर दिया गया था। मेकर्स ने बताया था कि उन्हें सिर्फ 20 कड़ियों के लिए ही साइन किया गया था। साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन के ऑनएयर होने से पहले रूपल का एक मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें रूपल, गोपी बहू से पूछती हैं कि ‘रसोड़े में कौन था?’ ये मीम हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था।


स्वच्छ भारत कैंपेन की ब्रैंड एम्बेसेडर हैं रूपल

रूपल वर्ष 2017 से स्वच्छ भारत अभियान की ब्रैंड एंबेसेडर भी हैं और इसमें अपने योगदान के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार सम्मान भी मिल चुका है। बीते साल रूपल तब चर्चा में आ गई थीं जब यशराज मुखते ने उनके 'कोकिलाबेन' किरदार और डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' पर एक मजेदार रैप बनाया था। रूपल पैनोरामा आर्ट थिएटर के नाम से अपना थिएटर ग्रुप चलाती हैं। उन्होंने 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'साथ निभाना साथिया' सहित कई टीवी शो में काम किया हैं। वे फिल्मों में भी नजर आई हैं।

ये भी पढ़े :

# टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी का कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ निधन, लंबे समय से थी बीमार

# आमिर-रियाज पर इसलिए जमकर बरसे अख्तर, इधर-वकार बाएं हाथ के गेंदबाज की वापसी पर बोले...

# बड़ी खबर: रूस में पैसेंजर प्लेन का ATC से संपर्क टूटा, 28 यात्री सवार

# अमेजॉन की गलती से ग्राहकों की हुई मौज, मात्र 6 हजार में बिका एक लाख रुपये का AC

# जनता ने भुला दिया कोरोना का कहर, मनाली-शिमला में होटल फुल; बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर घूम रहे लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com